नवी मुंबई महानगरपालिका चुनाव 2026 में भाजपा के गढ़ माने जाने वाले प्रभाग क्रमांक 18 में एक बार फिर भाजपा ने अपना वर्चस्व सिद्ध कर दिया है। प्रभाग 18 (ब) से भाजपा की नवनिर्वाचित नगरसेविका दयावती संपत शेवाले ने दमदार जनसमर्थन के साथ शानदार जीत दर्ज की है।
दयावती शेवाले ने सभी पैनलों में खड़े उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए कुल 11,002 मत प्राप्त किए और 9,001 मतों की भारी बढ़त के साथ विरोधियों को करारी शिकस्त दी। इस प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ उन्होंने Top-5 विजयी उम्मीदवारों में अपनी जगह बनाई, जो इस चुनाव की सबसे बड़ी जीतों में गिनी जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, पूर्व नगरसेवक संपत शेवाले और वर्तमान नगरसेविका दयावती शेवाले का जमीनी स्तर पर मजबूत जनसंपर्क, उनके द्वारा किए गए विकास कार्य और जनप्रतिनिधि के रूप में लंबा अनुभव इस जीत के सबसे निर्णायक कारण रहे।
प्रभाग 18 के विकास विजन के साथ 25 वर्षों से लगातार जनसेवा इस चुनाव में उनके लिए बड़ा गेम-चेंजर साबित हुई। जनता के अटूट विश्वास के दम पर दयावती शेवाले न केवल विजयी हुईं, बल्कि नवी मुंबई में सबसे अधिक मतों की बढ़त के साथ चुनकर आने वाली प्रमुख नगरसेविकाओं में शामिल हो गई हैं।














Leave a Reply