नवी मुंबई मनपा चुनाव: नेरुल प्रभाग 25-क से नेत्रा आशीष शिर्के की शानदार जीत, 3903 मतों की निर्णायक बढ़त

नवी मुंबई महानगरपालिका चुनाव में नेरुल प्रभाग क्रमांक 25-क से भाजपा की सुशिक्षित और अनुभवी प्रत्याशी नेत्रा आशीष शिर्के ने बड़ी जीत दर्ज की है। नेत्रा शिर्के ने कुल 8361 मत प्राप्त कर शिवसेना प्रत्याशी सुजाता गुरव को 3903 मतों की लीड से परास्त करते हुए विजय का परचम फहराया है।

इस चुनाव में जनता ने एक बार फिर नेत्रा शिर्के पर भरोसा जताते हुए उन्हें चौथी बार नगरसेविका के रूप में चुनकर भेजा है। जनता के विश्वास, नवी मुंबई के हित में उनकी स्पष्ट भूमिका और जुझारू कार्यशैली को इस जीत का प्रमुख आधार माना जा रहा है।

अपनी जीत के बाद नेत्रा शिर्के ने इस सफलता का श्रेय गणेश नाईक के विकास विजन और जनता के अटूट विश्वास को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि विकास की सोच और जनसमर्थन की जीत है।

गौरतलब है कि नेत्रा शिर्के नवी मुंबई की पहली महिला स्थायी समिति सभापति रह चुकी हैं और नवी मुंबई महानगरपालिका में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उनके पास व्यापक प्रशासनिक अनुभव है। पिछले पांच वर्षों तक सत्ता में न रहते हुए भी उन्होंने प्रभाग के विकास को प्राथमिकता दी और शहर से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर मजबूती से आवाज उठाई।

इन्हीं कारणों से एक बार फिर प्रभाग की जनता ने उन पर विश्वास की मुहर लगाई है और उन्हें अपने क्षेत्र के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *