घनसोली स्थित तिलक एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित तिलक जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स का वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अत्यंत जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष के वार्षिक समारोह की विशेष थीम “मुंबई मेरी जान” रही, जिसने पूरे कार्यक्रम को एक अलग ही रंग और ऊर्जा प्रदान की।
इस अवसर पर चेंबूर सर्वांकाश शिक्षण शास्त्र महाविद्यालय के प्रिंसिपल चंद्रशेखर चक्रदेव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ तिलक ग्रुप ऑफ स्कूल एंड कॉलेज के डायरेक्टर अरुण जनार्दन, प्राचार्या श्रद्धा भोमे, जूनियर कॉलेज की प्राचार्या पारुल महाजन, वाइस प्रिंसिपल पन्हाळकर, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर सुरेश पिल्लई, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने “मुंबई मेरी जान” थीम पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मायानगरी मुंबई की जीवंतता, संघर्ष, भावनाओं और रौनक को मंच पर सजीव करते हुए छात्रों ने अपनी प्रतिभा और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर कॉलेज के मेधावी और प्रतिभाशाली छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के परिश्रम और उपलब्धियों की सराहना की गई।
मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर चक्रदेव ने छात्रों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक गुरुमंत्र दिया। वहीं अरुण जनार्दन और प्राचार्या पारुल महाजन ने कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह भव्य वार्षिक समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।














Leave a Reply