“Sports for Health, Spirit for Unity” को साकार करता सोनखार स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025, खेलों से जुड़ा पूरा प्रभाग – Day 1

Sports for Health, Spirit for Unity” के ब्रीद वाक्य को सार्थक करते हुए हर साल की परंपरा को कायम रखते हुए नाखवा सिताराम भगत सांस्कृतिक उत्सव मंडल की ओर से 18 से 21 दिसंबर तक ‘सोनखार स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025’ का आयोजन जोश और उत्साह के साथ किया गया है। यह आयोजन पूर्व विरोधी पक्ष नेता दशरथ भगत, पूर्व नगरसेविका वैजयंती भगत, समाजसेवक निशांत भगत और संदीप भगत के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है।

स्पोर्ट्स फेस्टिवल के पहले दिन कैरम टूर्नामेंट, शतरंज (चेस) और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रभाग के नागरिकों की उपस्थिति में भगत लोकप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया। पहले ही दिन प्रतियोगिताओं को खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद देखने को मिला।

गौरतलब है कि इस फेस्टिवल में प्रभाग के बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं तक सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी खुलकर सामने आई। खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य, एकता और सामाजिक सहभागिता का संदेश इस आयोजन से प्रभावी रूप से दिया जा रहा है।

इस दौरान निशांत भगत ने आयोजन के पीछे का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि सोनखार स्पोर्ट्स फेस्टिवल का मकसद नागरिकों को मोबाइल और बंद जीवनशैली से बाहर निकालकर खेलों से जोड़ना, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना और प्रभाग में एकता की भावना को मजबूत करना है।

वहीं प्रभाग के नागरिकों ने भी भगत लोकप्रतिनिधियों के माध्यम से आयोजित इस खेल महोत्सव की सराहना करते हुए इसे समाज को जोड़ने वाली सकारात्मक पहल बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *