झोपड़पट्टी बहुल इलाका दीघा प्रभाग क्रमांक 1 में लंबे समय से बंद पड़ी “टैक्स पावती ट्रांसफर” सुविधा को दोबारा शुरू कराने की मांग एक बार फिर प्रखर रूप से सामने आई है। प्रभाग में सक्रिय रूप से कार्यरत समाजसेवक विकास झंझाड़ और पूर्व नगरसेविका उज्वला झंझाड़ ने इस मुद्दे को लेकर नवी मुंबई महानगरपालिका प्रशासन के समक्ष ठोस पहल की है।
इसी विषय को लेकर आज समाजसेवक विकास झंझाड़ ने नवी मुंबई मनपा आयुक्त कैलास शिंदे से मुलाकात कर उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा और झोपड़पट्टी क्षेत्र के नागरिकों के लिए टैक्स पावती ट्रांसफर सुविधा पुनः शुरू करने की मांग की।
अपने ज्ञापन में उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ठाणे महानगरपालिका और मीरा-भायंदर महानगरपालिका की तर्ज पर नवी मुंबई महानगरपालिका को भी झोपड़पट्टीवासियों की वास्तविक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए टैक्स पावती ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। इस सुविधा के अभाव में झोपड़पट्टी क्षेत्र के नागरिकों को संपत्ति से जुड़े अधिकार, दस्तावेज़ी प्रक्रियाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में अनेक अड़चनों का सामना करना पड़ता है।
विकास झंझाड़ ने स्पष्ट किया कि टैक्स पावती ट्रांसफर की सुविधा मिलने से झोपड़पट्टीवासियों को कानूनी आधार, प्रशासनिक सुरक्षा और नागरिक अधिकारों की मजबूती मिलेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार संभव हो सकेगा।














Leave a Reply