लगभग 9 वर्षों के अथक संघर्ष और निरंतर प्रयासों के बाद आखिरकार सानपाड़ा नोड में वर्षों से चली आ रही भीषण यातायात जाम की समस्या का स्थायी समाधान मिलने जा रहा है। पूर्व नगरसेवक दशरथ भगत के मार्गदर्शन और पूर्व नगरसेविकाएं वैजयंती भगत, रूपाली भगत, साथ ही उनके सहयोगी युवा नेता एवं समाजसेवक निशांत भगत और संदीप भगत के सतत प्रयासों से नवी मुंबई महानगरपालिका ने पाम बीच रोड के नीचे प्रस्तावित वाहन-संचालित अंडरपास (भुयारी मार्ग) को आखिरकार हरी झंडी दे दी है।
सानपाड़ा पाम बीच, सोनखार सेक्टर-19 स्थित केसर सॉलिटेयर के सामने बनने वाले इस महत्वाकांक्षी अंडरपास का भूमिपूजन पूर्व महापौर सागर नाईक की उपस्थिति में, भगत लोकप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 के चुनावी घोषणापत्र में भगत लोकप्रतिनिधियों ने जनता से यातायात समस्या के समाधान के लिए अंडरपास निर्माण का वादा किया था। इस वचनपूर्ति के लिए बीते 9 वर्षों में मनपा, शासन स्तर और न्यायालय तक लगातार प्रयास किए गए। अनेक प्रशासनिक और तकनीकी अड़चनों को पार करते हुए अंततः यह परियोजना मूर्त रूप लेने जा रही है।
इस अंडरपास के निर्माण से सानपाड़ा–मोराज चौक पर वर्षों से लगने वाला यातायात जाम समाप्त होगा, साथ ही सोनखार-पाम बीच क्षेत्र, संपूर्ण सानपाड़ा नोड (सेक्टर 2 से 11) और जुईनगर के हजारों नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और समयबद्ध यातायात की बड़ी राहत मिलेगी।
लगभग 33 करोड़ रुपये की लागत से यह अंडरपास 18 महीनों की समयसीमा में पूर्ण किया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक यातायात मार्गों की व्यवस्था भी की जाएगी।














Leave a Reply