नवी मुंबई में ‘गोल्डन चषक 2025’ अंडरआर्म बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

नवी मुंबई में युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करने और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “गोल्डन चषक 2025 – भव्य अंडरआर्म बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट” का शानदार शुभारंभ किया गया। यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी, नवी मुंबई के प्रभाग क्रमांक 16 का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व नगरसेवक एवं भाजपा नवी मुंबई उपाध्यक्ष शशिकांत राऊत और पूर्व नगरसेविका सुनंदा राऊत के नेतृत्व में गोल्डन सांस्कृतिक मित्र मंडल द्वारा किया गया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन सागर नाईक के हाथों जोश और उमंग के साथ संपन्न हुआ। उद्घाटन अवसर पर पूर्व नगरसेवक प्रकाश मोरे, प्रभाकर भोईर, पूर्व नगरसेविका शिल्पा मोरे, समाजसेवक अजय वाळूंज, प्रफुल्लभाई शाह, गोल्डन सांस्कृतिक मित्र मंडल के पदाधिकारी, सदस्यगण और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मान्यवरों ने खेल भावना, युवा सहभागिता और सामुदायिक एकता के महत्व पर विशेष जोर दिया। “गोल्डन चषक 2025” का औपचारिक शुभारंभ करते हुए टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत की गई।

गौरतलब है कि इस अंडरआर्म बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रभाग क्रमांक 16 की कुल 16 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है। यह प्रतियोगिता न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान कर रही है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का भी संदेश दे रही है।

नवी मुंबई नेटवर्क से बातचीत के दौरान सागर नाईक ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं को एक मजबूत और सकारात्मक प्लेटफॉर्म देने में सफल रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *