ऐरोली के नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए अनंत प्रतिष्ठान एवं जनसेवा सामाजिक ट्रस्ट, ऐरोली और डी. वाय. पाटील हॉस्पिटल, नेरुल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क ओपीडी और मुफ्त दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ऐरोली प्रभाग क्रमांक 3, सेक्टर 2 स्थित जनसंपर्क कार्यालय में संपन्न हुआ।
इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और पूर्व स्थायी समिति सभापति अनंत सुतार तथा पूर्व नगरसेविका शशिकला सुतार के माध्यम से किया गया। शिविर के दौरान जनसेवा सामाजिक ट्रस्ट, ऐरोली के अध्यक्ष सुजीत करंजेकर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि अनंत सुतार के माध्यम से यह निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को नियमित रूप से आयोजित की जाती है। इस बार भी शिविर को नागरिकों का बेहतरीन प्रतिसाद देखने को मिला।
शिविर में जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग, त्वचा रोग, कान-नाक-गला (ईएनटी), सर्जरी, स्त्री रोग एवं बाल रोग जैसे विभागों के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा नागरिकों की निःशुल्क जांच और मुफ्त परामर्श दिया गया। इसके साथ ही जिन नागरिकों को दवाओं की आवश्यकता थी, उन्हें आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित की गईं।
इस अवसर पर अनंत सुतार ने कहा कि इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य “जनता सर्वोपरि” की भावना के साथ नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना है।














Leave a Reply