तुर्भे पैनल क्रमांक 20 का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व नगरसेवक अमित मेढकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में तुर्भे हनुमाननगर स्थित पीसीसी ग्राउंड पर भव्य अभिष्टचिंतन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ज्येष्ठ नागरिक विशेष सम्मान, सफाई कामगार, आंगनवाड़ी सेविका और आशा वर्कर्स कृतज्ञता सम्मान समारोह का भी भव्य आयोजन किया गया।
अमित मेढकर को शुभकामनाएँ देने तथा नाईक परिवार का समर्थन दर्शाने के लिए पूर्व सांसद संजिव नाईक, पूर्व महापौर सागर नाईक, समाजसेवक अमृत मेढकर, पूर्व नगरसेवक मुनावर पटेल, तथा अनेक मान्यवर व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। जनसमुदाय की व्यापक उपस्थितीने कार्यक्रम को राजनीतिक सभा का रूप दे दिया, जहाँ जोशीले स्वागत और राजनीतिक घोषणाओं ने माहौल को ऊर्जावान बना दिया।
कार्यक्रम में अमित मेढकर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ने उनके कार्यों और विकास यात्रा का चित्रण जनता के समक्ष रखा। मान्यवरों के हस्ते ज्येष्ठ नागरिकों व फ्रंटलाइन वर्कर्स का सम्मान कर उनके योगदान को सराहा गया। नागपूर शीतकालीन सत्र से ऑनलाइन जुड़ते हुए वनमंत्री गणेश नाईक ने मेडकर परिवार द्वारा तुर्भे में किए गए विकास कार्यों को “मील का पत्थर” बताया।
अमित मेढकर ने घोषणा की कि वे अस्पताल, इंग्लिश मीडियम स्कूल और समाजमंदिर बनवाकर ही दम लेंगे। तुर्भे स्टोर में भी जबरदस्त जनसमर्थन देखने को मिला, जिसने मेडकर परिवार की ताकत को स्पष्ट कर दिया।














Leave a Reply