खैरने के क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने और एकता–भाईचारे का संदेश देने के उद्देश्य से, हाजी फकीर मोहम्मद पटेल फाउंडेशन के संस्थापक व पूर्व नगरसेवक मुनावर पटेल के माध्यम से आयोजित KPL – “खैरणे प्रीमियर लीग 2025” ओवर आर्म टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार उद्घाटन राज्य के वनमंत्री एवं पालघर जिला के पालकमंत्री गणेश नाईक के हाथों संपन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह में ठाणे के पूर्व सांसद संजिव नाईक, पूर्व नगरसेवक लीलाधर नाईक, फाउंडेशन के पदाधिकारी और प्रभाग के खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री गणेश नाईक ने KPL 2025 की क्रिस्टल धातु से निर्मित आकर्षक ट्रॉफी का अनावरण किया। इसके बाद गणेश नाईक की दमदार बल्लेबाजी और मुनावर पटेल की शानदार गेंदबाजी से टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ।
मंत्री गणेश नाईक और पूर्व सांसद संजीव नाईक ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों की मांग के अनुसार मैदान का विकास प्राथमिकता से किया जाएगा। मुनावर पटेल ने भी कहा कि यह KPL टूर्नामेंट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि “एक उत्सव है जो एकता और भाईचारे का प्रतीक बन चुका है।”
चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट का समापन समारोह खैरने गांव स्थित आज़ाद मैदान में उत्साह और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में पूर्व महापौर सागर नाईक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान सागर नाईक ने मैदान में पहुंचकर खैरणे किंग्स और खैरणे टाइटन्स के बीच फाइनल मुकाबले का टॉस किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए प्रेरित किया।
फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें खैरणे टाइटन्स ने खैरणे किंग्स को मात देकर चैम्पियनशिप अपने नाम की। सागर नाईक के हाथों विजेता टीम को ₹75,000 का नकद पुरस्कार और क्रिस्टल चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई।
RUNNER-UP टीम खैरणे किंग्स को ₹50,000 और उपविजेता ट्रॉफी, जबकि तीसरे स्थान पर रही खैरणे चैलेंजर्स को ₹25,000 का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई।
इसी दौरान व्यक्तिगत पुरस्कारों में—
- बेस्ट फील्डर: दानिश खान (खैरणे नाइट राइडर्स)
- बेस्ट बॉलर: अरुण सोनी (खैरणे चैलेंजर्स)
- बेस्ट बैट्समैन: अहमद खान (खैरणे टाइटन्स)
- मैन ऑफ द सीरीज: कमरान पटेल (खैरणे चैलेंजर्स)
को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर सागर नाईक ने KPL को “क्रिकेट और एकता की जीत” बताते हुए कहा कि खैरने गांव खेल संस्कृति का केंद्र बने, इसके लिए मैदान का विकास तेजी से किया जाएगा और भविष्य में KPL को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि स्थानीय उभरते खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक दशक से मुनावर पटेल जनता से निरंतर जुड़े हुए हैं और आगे भी उनके नेतृत्व में प्रभाग का विकास तेज गति से होता रहेगा।














Leave a Reply