वाशी, प्रभाग क्रमांक 54 का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व नगरसेवक शशिकांत राऊत और पूर्व नगरसेविका सुनंदा राऊत के अथक प्रयासों से वाशी के सेक्टर 28 और 29 में नवी मुंबई महानगरपालिका द्वारा मंजूर विभिन्न नागरी विकास कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण समारोह राज्य के वनमंत्री एवं पालघर ज़िले के पालकमंत्री गणेश नाईक की प्रमुख उपस्थित में उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस समारोह में प्रभाग के ज्येष्ठ नागरिक, सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, राजनीतिक मान्यवर तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्राप्त हुई।
इस अवसर पर वाशी सेक्टर 28 और 29 में सड़क कंक्रीटीकरण, फुटपाथ निर्माण, नाले सुधार कार्य और चैनल लिंक फेंसिंग जैसे महत्वपूर्ण नागरी विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। वहीं, मंत्री गणेश नाईक की मौजूदगी में वाशी सेक्टर 28 और 29 में सड़क चौड़ीकरण और नए फुटपाथों का लोकार्पण संपन्न हुआ, जो नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा और सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, मंत्री गणेश नाईक की विधायक निधि से वाशी सेक्टर 28 में ज्येष्ठ नागरिक विरंगुळा केंद्र, कोपरी सिग्नल के पास डिवाइडर पर ग्रिल लगाने का कार्य और सड़क कंक्रीटीकरण जैसे महत्वपूर्ण प्रकल्प भी साकार हो रहे हैं, जिससे प्रभाग की आधारभूत सुविधाओं को और मजबूती मिलेगी।
वाशी प्रभाग क्रमांक 54 एक उच्च शिक्षित और व्यवस्थित प्रभाग के रूप में पहचाना जाता है। ऐसे में लंबे समय से लंबित रहे महत्वाकांक्षी विकास कार्यों को गति देकर, शशिकांत राऊत और सुनंदा राऊत ने नागरिकों से किए गए वादों को पूरा किया है और प्रभाग के विकास को नई दिशा दी है। इस जनहितकारी कार्य को देखते हुए मंत्री गणेश नाईक ने राऊत दंपत्ति का सन्मान कर उनके प्रयासों की सराहना की और उनके कार्यों के प्रति अपना मजबूत समर्थन व्यक्त किया।
समारोह के दौरान शशिकांत राऊत ने विकास कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सेक्टर 28 और 29 में सड़क, नाले और फुटपाथ जैसी आधारभूत समस्याएँ वर्षों से लंबित थीं। इन कार्यों के आरंभ से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र की संरचना और सुविधाओं में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देगा। उन्होंने आगे कहा कि सेक्टर 28 के घरों से संबंधित सिडको ट्रांसफर प्रक्रिया, जो कई वर्षों से लंबित थी, अब मंत्री गणेश नाईक की पहल पर मंत्रालय में हुई बैठक के कारण समाधान की दिशा में आगे बढ़ रही है, जिससे नागरिकों को बहुत बड़ी दिलासा प्राप्त होगी।
इसके अलावा, सेक्टर 28–29 की एक और गंभीर समस्या—ओपन नाला—पर भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। कई वर्षों से नागरिकों की परेशानी का कारण बने इस मुद्दे को लेकर निरंतर फॉलोअप किए गए, जिसके परिणामस्वरूप अब इसे बंद करने की कार्यवाही मनपा स्तर पर अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका समाधान देखने को मिलेगा।














Leave a Reply