महाराष्ट्र के वनमंत्री गणेश नाईक के 75वें अमृतमहोत्सवी जन्मदिन के उपलक्ष्य में, नवी मुंबई में पहली बार नवी मुंबई महानगरपालिका के पूर्व विरोधी पक्ष नेता दशरथ भगत की संकल्पना, युवा नेता निशांत भगत और समाजसेवक संदीप भगत के उत्कृष्ट नियोजन के साथ 101 सेवाभावी उपक्रमों के पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसने जनसेवा की एक अभूतपूर्व मिसाल कायम की।
नवी मुंबई में पहली बार आयोजित इस 101 सेवाभावी उपक्रमों के पखवाड़े का भव्य समापन समारोह वाशी स्थित सिडको प्रदर्शनी केंद्र में अत्यंत प्रेरणादायी और अविस्मरणीय माहौल में संपन्न हुआ। यह पूरा आयोजन मंत्री गणेश नाईक की 50 वर्षों की अविरत जनसेवा को समर्पित था।
इस अवसर पर मंच पर पूर्व सांसद संजीव नाईक, पूर्व स्थायी सभापति संपत शेवाळे, पूर्व नगरसेवक प्रभाकर भोईर, शशिकांत राऊत, पूर्व नगरसेविका अंजली वाळुंज, दयावती शेवाळे, कार्यक्रम के आयोजक दशरथ भगत, युवा नेता निशांत भगत, समाजसेवक संदीप भगत, पूर्व नगरसेविका फशीबाई भगत, पूर्व नगरसेविका वैजयंती भगत, रूपाली भगत तथा समाजसेविका प्रीति भगत सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
समारोह का मुख्य आकर्षण यह रहा कि भगत महिला जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से वनमंत्री गणेश नाईक की 75 दीपों से आरती उतारकर उनका अभिष्टचिंतन किया, जिससे पूरा वातावरण ऊर्जावान और उत्साहपूर्ण हो उठा। इस अवसर पर 101 से अधिक सेवाभावी उपक्रमों की स्मरणिका का प्रकाशन वनमंत्री गणेश नाईक के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
इस अमृतमहोत्सवी जन्मदिन को और अधिक प्रेरणादायी बनाने हेतु भगत जनप्रतिनिधियों ने एक अनूठा उपक्रम किया — मंत्री गणेश नाईक के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का ‘धान्य तुला’ किया गया। इस माध्यम से एकत्रित अन्न और आवश्यक वस्तुओं को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, वारकरियों, वृद्धाश्रमों और जरूरतमंदों को प्रदान कर जनसेवा को मूर्त रूप दिया जाएगा।
इस अमृतमहोत्सवी और सेवाभावी अवसर को और भी यादगार बनाने के लिए, वनमंत्री गणेश नाईक ने स्वयं अपने हाथों से ड्रा निकालकर एक भाग्यशाली वरिष्ठ नागरिक का चयन किया। तत्पश्चात, उनकी गरिमामयी उपस्थिति में उसी वरिष्ठ नागरिक का ‘धान्य तुला’ संपन्न हुआ।
भगत जनप्रतिनिधियों ने सेवाभावी उपक्रमों के इस पखवाड़े के माध्यम से सामाजिक, शैक्षणिक, आरोग्य, क्रीड़ा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में 100 से अधिक उपक्रमों को प्रोत्साहन देते हुए नागरिकों के बीच जनसेवा और सामाजिक एकता का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसके लिए मंत्री गणेश नाईक ने भगत जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया।
समारोह के दौरान वनमंत्री गणेश नाईक ने अपनी बेबाक शैली में नवी मुंबई के अनेक ज्वलंत और संवेदनशील मुद्दों पर अपनी आवाज़ बुलंद की। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा —
“आगामी नवी मुंबई मनपा चुनाव में सत्ता भाजपा की होगी और महापौर भी भाजपा का ही बनेगा।”
साथ ही उन्होंने मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन या लालच के भ्रमजाल से सावधान रहने की सलाह दी।
इसी अवसर पर, पूर्व विरोधी पक्ष नेता दशरथ भगत और युवा नेता निशांत भगत ने वनमंत्री गणेश नाईक के अमृतमहोत्सवी जन्मदिन के उपलक्ष्य में नवी मुंबई में पहली बार आयोजित 101 सेवाभावी उपक्रमों के पखवाड़े की मूल संकल्पना का विस्तारपूर्वक वर्णन किया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मंत्री गणेश नाईक की 50 वर्षों की अविरत जनसेवा को समर्पित करते हुए नागरिक केंद्रित सेवा कार्यों को बढ़ावा देना और सामाजिक एकता की भावना को मजबूत करना था।














Leave a Reply