गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर, ऐरोली-दिघा क्षेत्र की ‘पिरामिड एलीमेंट्स’ सोसायटी में घरेलू महानगर गैस पाइपलाइन की आपूर्ति योजना का उद्घाटन पूर्व सांसद संजीव नाईक के हाथों संपन्न हुआ। इस शुभारंभ के साथ ही, यह सोसायटी दिघा क्षेत्र की पहली ऐसी सोसायटी बन गई है जहाँ प्रत्येक घर में महानगर गैस की सेवा उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक नवीन गवते, पूर्व नगरसेविका एड. अपर्णा गवते और दीपा गवते, समाजसेवक विरेश सिंह, दामोदर कोटियन, चंद्राम सोनकांबळे, संतोष मुळे, महानगर गैस के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में सोसायटी के नागरिक उपस्थित थे।
नवीन गवते और अपर्णा गवते के नेतृत्व में पिछले डेढ़ साल से किए जा रहे अथक प्रयासों और राज्य के वन मंत्री गणेशजी नाईक के सहयोग से इस महत्वपूर्ण सुविधा की शुरुआत संभव हो पाई है।
महानगर गैस की उपलब्धता से अब नागरिकों को गैस सिलेंडरों की असुविधा से मुक्ति मिलेगी और सीधे घर तक गैस की आपूर्ति सुनिश्चित होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
नवीन गवते ने आने वाले दिनों में दिघा के अन्य नौ प्रभागों में भी घरेलू गैस पाइपलाइन बिछाने का संकल्प लिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य के वन मंत्री गणेश नाईक के सहयोग से उनका यह संकल्प हकीकत में बदलेगा और दिघा क्षेत्र ‘सिलेंडर-मुक्त’ क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा।














Leave a Reply