ऐरोली :वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए, शिवसेना युवा नेता व समाजसेवक साहिल चौगुले के माध्यम से देवा प्रतिष्ठान द्वारा ऐरोली साईनाथ वाड़ी स्थित उनके निवास स्थान पर विराजमान डेढ़ दिवसीय गणराय को बड़े ही जोशोखरोश और भक्तिपूर्ण माहौल में भावविभोर विदाई दी गई।
इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों, पटाखों और आतिशबाजी के बीच भक्तगण नाचते-झूमते हुए “गणपति बाप्पा मोरया – मंगल मूर्ति मोरया” के गगनभेदी उद्घोष के साथ बाप्पा को विदाई देने उमड़े। पूरे परिसर में भक्तिरस से सराबोर वातावरण का अनूठा दृश्य देखने को मिला।
साहिल चौगुले और उनके परिवार ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती कर गणराय को भावपूर्ण विदाई दी। “गणपति बाप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या” की भावनापूर्ण पुकार के साथ हुए विसर्जन ने माहौल को और भी भक्तिभाव, भावुकता और उल्लास से भर दिया।
इस मौके पर साहिल चौगुले ने सभी गणेशभक्तों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए कहा –
“बाप्पा सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं, यही मेरी प्रार्थना है।”














Leave a Reply