वाशी : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक और धार्मिक भावनाओं का जतन करते हुए तथा समाज के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए वाशी फँटासिया सेवा समिति ने 2017 से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, आठवें वर्ष “सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव 2025” के अंतर्गत “फँटासियाचा राजा” को भव्य रूप से विराजमान किया।
वाशी फँटासिया सेवा समिति द्वारा स्थापित डेढ़ दिवसीय गणेशोत्सव की खास विशेषता रही – समिति द्वारा आयोजित विशाल महाआरती। इस महाआरती के दौरान पूर्व विरोधी पक्ष नेता दशरथ भगत, युवा नेता निशांत भगत सहित फँटासिया बिज़नेस पार्क के असंख्य गाला धारक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
केवल आध्यात्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी विशेष महत्व देते हुए समिति ने विभिन्न सामाजिक उपक्रम भी आयोजित किए। इस दौरान मान्यवरों के हाथों लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड वितरित किए गए।
पूर्व विरोधी पक्ष नेता दशरथ भगत के मार्गदर्शन में आयोजित इस गणेशोत्सव ने श्रद्धा, सेवा और समाजकारण का सुंदर संगम प्रस्तुत कर भक्तों के हृदय में विशेष स्थान बनाया।
इस अवसर पर दशरथ भगत ने सभी को गणेशोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए कहा –
“फँटासिया बिज़नेस पार्क में विराजमान बाप्पा सभी गाला धारकों और श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएँ, यही कामना है।”














Leave a Reply