नाईक परिवार की तीन पीढ़ियों ने की प्राणप्रतिष्ठा
वाशी | गणेशोत्सव के पावन पर्व पर वाशी सेक्टर-17 स्थित सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के संस्थापक अध्यक्ष संपत शेवाळे के माध्यम से 41 वर्षों से चली आ रही अनोखी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी बड़े ही जोशोखरोश के साथ भव्य स्वरूप “नवसाला पावणारा महाराजा” की प्राणप्रतिष्ठा उत्साह और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के वनमंत्री गणेश नाईक अपने पूरे परिवार सहित उपस्थित रहे। उनके साथ पूर्व सांसद संजिव नाईक, पूर्व विधायक संदीप नाईक, समाजसेवक ज्ञानेश्वर नाईक, पूर्व महापौर सागर नाईक, मंडल पदाधिकारियों के साथ भाजपा युवा मोर्चा नवी मुंबई जिला महामंत्री सूरज शेवाळे और अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
मंडल के संस्थापक अध्यक्ष संपत शेवाळे के मार्गदर्शन में इस बार बाप्पा का भव्य पंडाल “श्री कृष्ण महल थीम” पर सजाया गया है, जो भक्तों को भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर नाईक परिवार की तीन पीढ़ियों ने मिलकर “नवसाला पावणारा महाराजा” की प्राणप्रतिष्ठा कर विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती की। इस अवसर पर गणेश नाईक ने कहा –
👉 “नवसाला पावणारा महाराजा नवी मुंबईकरों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। बाप्पा से मेरी प्रार्थना है कि वे सभी भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।”














Leave a Reply