ऐरोली में “ऐरोलीचा महाराजा – नवसाला पावनारा गणपति” का भव्य आगमन

सन 2003 से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, बाल गोपाल मित्र मंडल ऐरोली के संस्थापक अध्यक्ष एवं भाजपा ऐरोली तालुका महामंत्री सुदर्शन जिरगे के नेतृत्व में इस वर्ष भी “ऐरोलीचा महाराजा – नवसाला पावनारा गणपति” का भव्य आगमन सोहळा ऐरोली सेक्टर ६,७,८,८ अ, ९ में बड़े उत्साह और गगनभेदी जयघोष के साथ संपन्न हुआ।

ढोल-ताशों की गूंज, गाजे-बाजों की थाप और रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी के बीच बप्पा की विशाल व तेजस्वी प्रतिमा ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। सिंहासन पर विराजमान बप्पा का तेजमय स्वरूप और आंखों की दिव्य आभा ने सम्पूर्ण वातावरण को अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

इस वर्ष महाराष्ट्र सरकार द्वारा गणेशोत्सव को राज्य उत्सव का दर्जा प्रदान किया गया है। इसी के चलते इस आगमन समारोह में महाराष्ट्र की संस्कृति, परंपरा और भक्तिभाव का अद्भुत संगम देखने को मिला। हर ओर “गणपति बाप्पा मोरया” के गजर से ऐरोली की धरती गूंज उठी।

इस अवसर पर कार्याध्यक्ष स्वप्निल कदम, उपाध्यक्ष आनंद अहिरे, सचिव सर्जेराव खोडदे, खजिनदार रणधीर पाटिल, उपकार्याध्यक्ष संदीप दौड़कर, उपखजिनदार कमलेश खोडदे, उपसचिव अतुल सूर्यवंशी, उपखजिनदार शांताराम नांदे, मंडल पदाधिकारी व सैकड़ों गणेशभक्त उपस्थित रहे।

संस्थापक अध्यक्ष सुदर्शन जिरगे ने कहा –
👉 “23वें वर्ष में पदार्पण करते हुए हमारा उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि गणराया के माध्यम से समाज में एकता, भाईचारा और भक्तिभाव का संदेश देना है।”

वहीं मंडल के सदस्य व गणेशभक्तों ने व्यक्त किया कि इस वर्ष भी सामाजिक उपक्रमों के साथ भव्य रूप से यह उत्सव मनाया जा रहा है, जो समाज में नई ऊर्जा और एकता का संचार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *