राज्य के वनमंत्री और पालघर जिले के पालकमंत्री गणेश नाईक के जनता दरबार में कोपर खैरने सेक्टर 23 के बहुचर्चित रेडेवलपमेंट प्रोजेक्ट ओम सिद्धिविनायक को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के रहिवासियों ने अपनी समस्या रखी।
सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी रवि अय्यर ने रहिवासियों के शिष्टमंडल के साथ मंत्री गणेश नाईक को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि जनवरी 2025 से रेडी पोज़िशन में स्थित पुनर्विकसित इमारत “राधे मोहन” को नवी मुंबई मनपा द्वारा तत्काल OC (Occupancy Certificate) प्रदान किया जाए।
अय्यर ने बताया कि जनवरी 2025 से बिल्डिंग रेडी पोज़िशन में है, लेकिन अब तक OC नहीं मिला। जिसके चलते रहिवासियों पर आर्थिक बोझ बढ़ चुका है।
गणेश नाईक ने रहिवासियों की व्यथा गंभीरता से सुनते हुए मनपा टाउन प्लानिंग अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर OC मंजूरी देने का निर्देश दिया।
रवि अय्यर ने आश्वासन व्यक्त किया कि गणेश नाईक के आदेशानुसार जल्द ही रहिवासियों की समस्या का समाधान होगा। वहीं रहिवासियों ने भी विश्वास जताया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।














Leave a Reply