नवी मुंबई, कोपरखैरणे : मराठी संस्कृति और परंपरा को सहेजते हुए, समाजसेवक आधारस्तंभ स्वप्निल नाईक के नेतृत्व तथा बचपन से मित्र मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पप्पूभाऊ पवार के माध्यम से कै. शिवाजीराव अण्णासाहेब पाटिल मैदान, कोपरखैरणे में ‘चोरहांडी उत्सव 2025’ का भव्य आयोजन जोशोखरोश के साथ किया गया।
इस मौके पर पूर्व नगरसेवक रविकांत पाटिल, पूर्व नगरसेविका एड. भारती पाटिल, ओमकार शिंदे, जीवन महाडीक, आशुतोष जाधव सहित कई राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।
उत्सव में बड़ी संख्या में गोविंदा पथकों ने भाग लेकर मैदान को उत्साह और जोश से गूंजा दिया। इस दौरान स्वप्निल नाईक और मान्यवरों के हाथों, वनमंत्री गणेश नाईक की संकल्पना के अंतर्गत गोविंदा पथकों को पौधे वितरित कर ‘वसुंधरा रक्षा’ की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र की पारंपरिक संस्कृति का सुंदर दर्शन देखने को मिला। मशहूर लावणी कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को और रंगीन बना दिया तथा गोविंदाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर नवी मुंबई और मुंबई से आए असंख्य पथकों ने पारंपरिक सलामी हांडी दी, वहीं कई पथकों ने थर लगाकर चोर हांड़ी को सलामी दी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गोविंदा पथकों द्वारा तिरंगे को सलामी देकर आज़ादी का अनोखा संदेश भी दिया गया, जो उत्सव का मुख्य आकर्षण बना।
कार्यक्रम के अंत में विजेता गोविंदा पथक को मान्यवरों ने ₹1,21,021 नकद पुरस्कार और विशाल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
तीसरे वर्ष आयोजित इस पर्व ने न केवल गोविंदाओं के उत्साह को नई ऊंचाई दी, बल्कि इसे नवी मुंबई के सबसे ऊर्जावान और भव्य दही हांडी आयोजनों में शामिल कर दिया।














Leave a Reply