“हर घर तिरंगा, हर घर शिक्षा” अभियान का भव्य आगाज़

नवी मुंबई। भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘घर-घर तिरंगा’ अभियान के तहत नवी मुंबई महानगरपालिका संचालित पीएम श्री राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज विद्यालय में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन 5 से 13 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा रहा।

“हम सब एक हैं” की भावना को साकार करते इस रैली में राज्य के वनमंत्री गणेश नाईक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर नवी मुंबई महानगरपालिका आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे, पूर्व महापौर सुधाकर सोनवणे, पूर्व नगरसेविका रंजना सोनवणे, पूर्व अपक्ष गटनेता डॉ. गौतमी साबळे, शिक्षा विभाग उपायुक्त संघरत्ना खिल्लारे, विद्यालय के असंख्य विद्यार्थी, अभिभावक, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और मनपा अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण से हुई। इस अवसर पर गणेश नाईक ने उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों को तिरंगे की शपथ दिलाते हुए “हर घर तिरंगा… हर घर शिक्षा” अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पहल देशभक्ति की भावना को प्रज्ज्वलित करने के साथ-साथ शिक्षा के महत्व को हर घर तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है।

रैली का समापन मान्यवर कांशीराम जी हिंदी विद्यालय में किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने तिरंगे के साथ देशभक्ति के नारे लगाए और शिक्षा को घर-घर तक पहुँचाने का संदेश दिया।

इस भव्य रैली में मातोश्री अनुसया सोनवणे चैरिटेबल ट्रस्ट, विश्व बालक केंद्र, स्वच्छता दूत, रबाले एमआईडीसी पुलिस विभाग समेत कई सामाजिक संस्थाओं और प्रभाग के विभिन्न घटकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

नवी मुंबई मनपा आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे ने भी ध्वजारोहण और झंडावंदन के बीच के अंतर को स्पष्ट कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक ही नहीं, बल्कि शिक्षा के साथ जुड़ने पर उसका अर्थ और गहरा हो जाता है।

पूर्व महापौर सुधाकर सोनवणे ने भी इस पहल को सराहते हुए कहा कि “तिरंगे का वास्तविक मायना तब ही समझा जा सकता है जब शिक्षा प्रत्येक घर तक पहुँचे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *