बेलापुर ब्रिज के पास एक महिला ड्राइवर Google Maps की ग़लत नेविगेशन की वजह से ऑडी कार एक खाई में गिर गई। हालांकि महिला को सफलतापूर्वक बचा लिया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने Google Maps की मार्गदर्शन सटीकता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। Google ने स्पष्ट किया कि वह मार्ग डिफ़ॉल्ट रूप से नेविगेशन के लिए मैप नहीं किया गया था।
Navi Mumbai News: गूगल मैप के सहारे कार चलाना महिला को पड़ा भारी, खाड़ी में गिरी ऑडी कार, वीडियो ने किया हैरान














Leave a Reply