वाशी, नवी मुंबई | 2025
वाशी सेक्टर ९ स्थित श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा इस वर्ष “भव्यातिभव्य चातुर्मास आराधना पर्व” के शुभ अवसर पर चातुर्मासी त्योहार – वाशी वर्षावास 2025 का शुभारंभ बड़े ही भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ किया गया। जहां इस अवसर पर मुख्य तौर पर उपस्थित थे पूर्व सांसद संजीव नाईक। इस पावन पर्व का हिस्सा बनने का सौभाग्य जैन समाज के अनेक श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्रीमद विजय यशोवर्मसूरीश्वरजी महाराज साहेब का वाशी की पावन भूमि पर मंगलमय आगमन हुआ। उनके आगमन पर भक्तों ने भावपूर्वक दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
जैन समुदाय के लिए चातुर्मास का विशेष महत्व है। फलस्वरूप परम पूज्य आचार्य श्रीमद विजय यशोवर्मसूरीश्वरजी महाराज और उनका विशाल श्रमण – श्रमणी संघ, आगामी चार माह तक वाशी में विराजमान रहकर चातुर्मास की आराधना करेंगे। जहा वे समाज को अहिंसा , जीवदया, मानवता, सयम एवं आत्मकल्याण जैसे मूल्यों पर आधारित प्रवचनों के साथ समाज को आध्यात्मिक दिशा की ज्योत दिखाएंगे।
इन चार महीनों के दौरान समाज को अहिंसा, जीवदया, मानवता, संयम एवं आत्मकल्याण जैसे मूल्यों पर आधारित प्रवचनों की दिव्य धारा प्राप्त होगी। यह चातुर्मासिक प्रवचन श्रृंखला वाशी वासियों के लिए आध्यात्मिक उत्थान का अनुपम अवसर सिद्ध होगी।














Leave a Reply