मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नए विभागीय कार्यालय का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते नागपुर के सिविल लाइन्स क्षेत्र में निर्मित खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) के नए विभागीय कार्यालय भवन का लोकार्पण संपन्न हुआ।

इस अवसर पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरी झिरवाळ, राज्यमंत्री योगेश कदम, वैद्यकीय शिक्षा एवं औषधि द्रव्य विभाग के सचिव धीरज कुमार, FDA आयुक्त श्रीधर डुबे-पाटील, नागपुर के सह आयुक्त कृष्णा जयपुरकर, मिलिंद काळेश्वरकर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

नई विभागीय इमारत पाँच मंज़िला है और लगभग 1,500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित की गई है। इस आधुनिक भवन में खाद्य पदार्थों में भेसल (adulteration) का परीक्षण करने के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशाला और नवीनतम तकनीक वाले उपकरण स्थापित किए गए हैं।
इमारत के पहले तल पर औषधि विभाग, जबकि दूसरे तल पर अन्न (फूड) विभाग कार्य करेगा। शेष मंज़िलों में उन्नत प्रयोगशालाएँ संचालित होंगी।

इन प्रयोगशालाओं में उपलब्ध उन्नत मशीनरी और उपकरणों के कारण FDA नागपुर का दैनंदिन कार्य अधिक प्रभावी, तेज़ और सक्षम होने की अपेक्षा है। इससे खाद्य सुरक्षा और औषधि गुणवत्ता नियंत्रण में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

नई इमारत का शुभारंभ स्वास्थ्य सुरक्षा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *