15 जून से रग्बी प्रीमियर लीग की शुरुआत मुंबई फुटबॉल एरीना में हुई, जिसमें 6 शहर-आधारित टीमें हिस्सा ले रही हैं । यह भारत की पहली फ्रैंचाइज़ी बेस्ड रग्बी-7s लीग है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी और कोच शामिल हैं।
लीग का मकसद खेल को ग्लोबल मंच पर लाना और युवाओं को आकर्षित करना है। स्टार स्पोर्ट्स और JioHotstar ने इसका प्रसारण अधिकार लिया है। यह क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के विकास का एक रोमांचक संकेत है।
इस लीग में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे की टीमें भाग ले रही हैं, और प्रत्येक टीम में विदेशी खिलाड़ी और अनुभवी कोचिंग स्टाफ मौजूद हैं। उद्घाटन मैच में मुंबई टाइगर्स ने चेन्नई वारियर्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर शानदार शुरुआत की। भारतीय रग्बी संघ (Rugby India) ने इस पहल को “गेमचेंजर” बताया है, जिससे देशभर में रग्बी को नई पहचान और ऊर्जा मिल सकती है।
खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अनुभव देने, और दर्शकों को तेज़-रफ्तार खेल से जोड़ने के लिए इस लीग की संरचना विशेष रूप से की गई है। आयोजकों का कहना है कि यह पहल स्कूल और कॉलेज स्तर पर रग्बी को लोकप्रिय बनाने में मदद करेगी, साथ ही भारत को भविष्य में ओलंपिक रग्बी टीम के लिए भी तैयार किया जाएगा।















Leave a Reply