नागपुर और विदर्भ के कई हिस्सों में बहुत ही तेज़ गर्मी की ताज़ा लहर देखी जा रही है।
नागपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.6°C दर्ज हुआ, जो पिछले दिन से लगभग 2°C अधिक था। आसमान में बादल घिरने के बावजूद पिछले 24 घंटों में कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं हुई। सुबह की आद्रता लगभग 76% थी, और न्यूनतम तापमान तकरीबन 28.5°C रहा—जिससे मौसम और भी असहनीय हो गया था। मौसम विभाग का अनुमान है कि 12–16 जून के बीच गरज-चमक के साथ कुछ बारिश हो सकती है, लेकिन दिन का तापमान 38–40°C के करीब ही रहेगा। इससे पहले 8 जून को नागपुर में तापमान 43°C तक पहुंच गया था, जबकि ब्रह्मपुरी में तो यह 43.6°C था । फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद 17 जून से ही दिख रही है, जब सीमित बारिश का अनुमान है।
इस भारी गर्मी से स्थानीय लोग परेशान हैं। अंडरग्राउंड जल संसाधनों पर अधिक दबाव होने लगा है। नागपुर महानगरपालिका ने सार्वजनिक जगहों पर ठंडे पानी की व्यवस्था तेज कर दी है एवं चेतावनी जारी की है कि दोपहर के समय अत्यावश्यक कार्य से परे घरों से बाहर न निकलें। साथ ही, मूत्रविकार और डिहाइड्रेशन जैसी गर्मियों से जुड़ी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हॉट‑लाइन नंबर जारी किए हैं।













Leave a Reply