सबके बाप हैं देवेंद्र फडणवीस’… नितेश राणे के बयान पर शिंदे सेना नाराज. 

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नीतेश राणे के बयान से महायुति गठबंधन में बवाल हो गया। शिवसेना (शिंदे) की नाराजगी इस कदर बढ़ी कि खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आगे आकर नसीहत देनी पड़ी। इससे भी बात नहीं बनी तो नितेश राणे के पिता नारायण राणे ने भी बेटे के कान खींचे।

या कहा था राणे ने ? 

पिछले शनिवार को धाराशिव में एक कार्यक्रम में नितेश राणे ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री भाजपा के हैं और महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री भी भाजपा के हैं। इसलिए कोई भी ताकत दिखाए, महाराष्ट्र में सबके बाप देवेंद्र फडणवीस ही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही पूरे राज्य के हैं, लेकिन उन्होंने देखा कि धाराशिव में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हो रहा है तो तुरंत डीपीसीसी की लिस्ट रद्द कर दी और कार्यकर्ताओं को ताकत दी। यही देवेंद्र फडणवीस होने का मतलब है। राणे ने यह कहकर विवाद और बढ़ा दिया कि 2029 तक धाराशिव जिले के सभी चार एमएलए भारतीय जनता पार्टी से होने चाहिए। यही वह विजन है जिस पर हम काम कर रहे हैं।

राणे के इस बयान से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कुछ मंत्रियों ने कैबिनेट बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान गठबंधन के लिए ठीक नहीं है। मामला गरमाया तो मुख्यमंत्री फडणवीस सामने आए और नितेश राणे को ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी। फडणवीस ने कहा कि इस तरह से किसी के बाप के बारे में बोलना करना गलत है। फिर नारायण राणे भी विवाद पर ठंडा पानी डालने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसी के बाप नहीं हैं, मैंने नितेश को समझाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *