ठाणे जिले में आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने और सरकार व प्रशासन के बीच मजबूत तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से राम गणेश गडकरी रंगायतन में गणेश नाईक का चौथा जनता दरबार संपन्न हुआ।
गणेश नाईक का यह जनता दरबार सिर्फ नागरिकों की समस्याओ को सुनने और समाधान का मजबूत मंच ही नहीं, बल्कि एक कुटुंब प्रमुख का अपनी जनता के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने और जनता को बड़ा आधार देने का एक मजबूत मंच भी बनकर साबित हुआ ।
इस चौथे जनता दरबार में भी जनता अपनी आशाओ , अपनी अपेक्षाओं और यहाँ समस्या का निश्चित ही होगा – ऐसी भावना को मन में लिए शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुडी २६० से अधिक नागरिको ने अपना ज्ञापन गणेश नाईक को सुपुर्द किया और गणेश नाईक ने व्यक्तिगत सभी समस्या को सुनकर उनका समाधान किया। बता दे की गणेश नाईक ठाणे जिला के भारतोय जनता पार्टी के दिग्गज और अनुभवी नेता के तौर पर जाना जाता है। यही कारण है की ठाणे जिला में भाजपा ने अपनी ताकत को और मजबूती देते हुए गणेश नाईक के कंधो पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है। यही कारण है की बतौर ठाणे जिला संपर्क मंत्री के तौर पर जनता दरबार के माध्यम से -वह आम जनता से सीधा connect कर – रहे है।
लगातार १२- १२ घंटो तक बिना रुके – बिना थके – निरंतर जनता दरबार लेने वाले गणेश नाईक के समक्ष इस इस चौथे जनता दरबार मैं भी जनता अपनी आशाओ , अपनी अपेक्षाओं और अपनी समस्या का निश्चित ही हल होगा – ऐसी भावना मन में लिए शामिल हुए। इस दौरान जनता से विभिन्न विभागों से जुडी अपनी व्यक्तिगत समस्या को लेकर दरबार में गणेश नाईक को ज्ञापन सुपुर्द किया और गणेश नाईक ने हर – व्यक्ति की समस्याओ को धयान से सुनकर – कई मामलों का समाधान किया।
ठाणे में गणेश नाईक का यह जनता दरबार – जनता की आवाज़। … और समस्याओ के समाधान का बड़ा मंच बनकर साबित हुआ .










Leave a Reply