गणेशोत्सव के दौरान नवी मुंबई में रह रहे कोंकणवासी अपने मूल गांव कोंकण में जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं। परंतु इस अवधि में टिकटों की भारी मांग के चलते यात्रा में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए… १४ वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए, श्री गणेश कोकण रहिवासी संघ नवी मुंबई की ओर से इस वर्ष गौरी गणपति त्यौहार के लिए “मुफ़्त विशेष बस प्रवास सुविधा ” का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राज्य के वनमंत्री गणेश नाईक के विशेष मौजूदगी में पूर्व सांसद संजीव नाईक के हाथो संपन्न हुआ.
इस अवसर पर गणेश नाईक के हाथो बस चालक, परिचालक और यात्रियों का सम्मान किया गया तथा सभी को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दी गईं। तत्पश्चात् “बप्पा” के जयघोष के बीच गणेश नाईक ने सभी यात्रियों को गणेशोत्सव की मंगलमय शुभकामनाएँ दीं तथा उनके सुरक्षित और सुखद यात्रा की कामना करते हुए बसों को कोंकण के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक नवीन गवते, अशोक पाटील, लीलाधर नाईक, रमेश डोळे, पूर्व नगरसेविका उषा भोईर, समाजसेवक सुदर्शन जिरगे, विरेशजी सिंग, पुरुषोत्तम भॊईर, आत्माराम जोगळे, विनय जोगळे एवं सभी प्रमुख पदाधिकारी व कोकण वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.












Leave a Reply