नवी मुंबई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देशभर में “वोट चोरी” के खिलाफ शुरू किए गए जनआंदोलन की पार्श्वभूमि पर, अब नवी मुंबई कांग्रेस ने भी मतदाता सूची में गड़बड़ियों का मुद्दा उठाकर स्थानीय राजनीति को गरमा दिया है।
कांग्रेस के नवी मुंबई जिला प्रवक्ता रविंद्र सावंत ने पत्रकार परिषद में यह गंभीर आरोप लगाया कि नवी मुंबई महानगरपालिका कार्यक्षेत्र के बेलापुर और ऐरोली विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में एक ही व्यक्ति के दो-दो नाम मतदाता सूची में शामिल हैं।
सावंत के अनुसार, ऐरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 41,556 ऐसे नाम दर्ज हैं, जबकि बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में इनकी संख्या लगभग 35,000 है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इन नामों को मतदाता सूची से नहीं हटाया गया, तो आगामी नवी मुंबई महापालिका चुनाव की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो जाएगा।
इस संदर्भ में, रविंद्र सावंत ने ठाणे जिलाधिकारी तथा ठाणे जिला मतदाता पंजीकरण अधिकारी को निवेदन देकर यह मांग की है कि चुनाव से पहले सभी ऐसे “एक व्यक्ति – दो नाम” प्रविष्टियां मतदाता सूची से हटाई जाएं और वोट चोरी की संभावना को रोका जाए।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष शेट्टी, विद्या भांडेकर तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।












Leave a Reply