Dhananjai Lifestyle Ltd ने 27 जून से अपना नया प्लेटफॉर्म Multiverse.fashion लॉन्च करने की घोषणा की है। यह भारत में लाइसेंस्ड करैक्टर मर्चेंडाइज मार्केट को नए आयाम देने वाला कदम है। अंतर्राष्ट्रीय लाइसेंसिंग इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार यह इंडस्ट्री 8.3% की CAGR से बढ़ रही है।
Multiverse.fashion को एक आकर्षक और अफोर्डेबल प्रीमियम ब्रांड के रूप में तैयार किया गया है, जो न सिर्फ ग्राफ़िक टीज़, बैग्स और टॉयज़ तक ही सीमित रहेगा, बल्कि इसे फैशन और फॉर्म का संतुलित मेल बोला जा सकता है।
कंपनी के सीईओ रजत खुराना ने बताया कि Multiverse.fashion युवाओं और पॉप-कल्चर प्रेमियों के लिए एक ऐसा मंच बनेगा, जहाँ उन्हें उनके पसंदीदा कॉमिक, एनीमे और मूवी करैक्टर्स से जुड़ा हाई-क्वालिटी फैशन मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए भारत में पहली बार लाइसेंस्ड मर्चेंडाइज को मास मार्केट तक सुलभ और स्टाइलिश तरीके से पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।








Leave a Reply