बीएमसी और सम्पर्क फाउंडेशन ने मुंबई के 217 नगरपालिकाओं में ‘स्मार्ट स्कूल–स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम शुरू किया

मुंबई। शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने एक ऐतिहासिक पहल की है। सम्पर्क फाउंडेशन के सहयोग से बीएमसी के 217 स्कूलों में ‘स्मार्ट स्कूल–स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम के अंतर्गत “संपर्क स्मार्ट स्कूल” की शुरुआत की गई।

इसका शुभारंभ बीएमसी आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी (IAS) के हाथों बीएमसी मुख्यालय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमित सैनी (IAS), सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विनीत नायर, सम्पर्क फाउंडेशन अध्यक्ष एवं नीति आयोग के पूर्व विशेष सचिव डॉ. के. राजेश्वर राव (सेवानिवृत्त IAS) सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट क्लासरूम और आधुनिक शिक्षा पद्धति

कार्यक्रम के तहत अगले पाँच वर्षों में बीएमसी के 273 कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम में बदला जाएगा। साथ ही 434 शिक्षकों को सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा आधुनिक शिक्षण पद्धति का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभिन्न वार्डों के स्कूलों में 159 स्मार्ट टीवी पैनल भी लगाए जाएंगे।

अब तक सम्पर्क फाउंडेशन ने 13 जिलों के 13,128 स्कूलों में 14,344 कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम में परिवर्तित किया है। इसके साथ 9,972 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया और 6,167 एलईडी टीवी वितरित किए गए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

इस अवसर पर आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बीएमसी स्कूलों में FLN डिवाइस उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनका आसान उपयोग शिक्षक सहजता से कर सकेंगे और छात्रों को गेमिफाई पद्धति से पढ़ाकर शिक्षा को रोचक बना सकेंगे।

सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विनीत नायर ने कहा, “हमारा उद्देश्य शिक्षा को सरल, रोचक और प्रभावी बनाना है। इसी भावना के तहत हमने पूरे राज्य में बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए ₹100 करोड़ की प्रतिबद्धता जताई है।”

वहीं सम्पर्क फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. के. राजेश्वर राव ने बताया कि बीएमसी मराठी मीडियम स्कूलों में इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जिससे न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि उनकी प्रतिभा का भी मूल्यांकन और मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *