अहमदाबाद विमान हादसे में 4 क्रू मेंबर समेत महाराष्ट्र के 10 लोगों की मौत ! 

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 गुरुवार को टेक-ऑफ के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 12 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे। हादसे में सिर्फ एक यात्री विश्वास कुमार रमेश बचे जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र के चार क्रू मेंबर्स का दुखद निधन
➤ इस हादसे में एयर इंडिया के चार क्रू मेंबर्स महाराष्ट्र के रहने वाले थे, जिनमें से दो मुंबई, एक बदलापुर और एक डोंबिवली से थे। पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल मुंबई के पवई इलाके के जलवायु विहार में अपने 90 वर्षीय पिता के साथ रहते थे। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय विधायक दिलीप लांडे ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।  एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जिनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। कैप्टन सुमित सभरवाल एक एलटीसी थें और उनके पास 8200 घंटे का उड़ान अनुभव था। 60 वर्षीय कैप्टन सुमित दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया फ्लाइट के सबसे वरिष्ठ क्रू मेंबर थे।

➤  कैप्टन सुमित कई वर्षों से मुंबई के पवई इलाके के जलवायु विहार में अपने 90 वर्षीय पिता के साथ रहते थे। वे कुछ ही महीनों में रिटायर होने वाले थे। बताया जा रहा है कि कैप्टन सुमित ने रिटायर होने के बाद अपने बूढ़े पिता के साथ घर पर अधिक समय बिताने की योजना बनाई थी।

➤ इस हादसे में एनसीपी सांसद सुनील तटकरे की चचेरी बहू अपर्णा महाडिक (42) भी शामिल थीं। अपर्णा इस उड़ान में एयर होस्टेस थीं। अपर्णा के पति एयर इंडिया में पायलट है। 

➤ बदलापुर के दीपक पाठक भी इस हादसे में जान गंवा बैठे। हादसे से कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी मां से फोन पर बात की थी। उनकी बहन ने भावुक होकर कहा, अब भी फोन तो लगता है, पर दीपक उठाता नहीं…। दीपक की शादी चार साल पहले हुई थी।

➤ डोंबिवली की रोशनी सोनघरे भी एयर इंडिया की विमान में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में तैनात थीं और इस हादसे में उनका भी निधन हो गया।

➤  महाराष्ट्र के पनवेल तालुका के न्हावा गांव की मैथिली पाटिल ने भी इस भयावह हादसे में अपनी जान गंवा दी। मैथिली ने बहुत संघर्ष करके एविएशन की पढ़ाई पूरी की थी। उसके बाद उन्हें एयर इंडिया में एयरहोस्टेस की नौकरी मिल गई। वहीँ, महाराष्ट्र की रहने वाली क्रू मेंबर सदस्य सैनीता चक्रवर्ती की भी अहमदाबाद विमान हादसे में मौत हो गई हैं।

हादसे की जांच शुरू
हादसे के शिकार एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। इसके बाद दुर्घटना के कारणों का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि विमान में लंबी दूरी की उड़ान के कारण अधिक मात्रा में ईंधन भरा गया था, जिससे क्रैश के बाद विस्फोट और भी भयानक हुआ। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *